युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, जांच शुरु
शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र में मुक्तिधाम रोड पर रहने वाले 40 वर्षीय युवक ने कमरे में कुंदे से रस्सी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार बीती रात मुक्तिधाम रोड़ पर रहने वाले 40 वर्षीय पंकज पुत्र कल्लू राठौर ने कमरे में पंखे के कुंदे से रस्सी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। बताया गया है कि युवक शराब पीकर घर आया और पत्नी से पैसों की मांग करने लगा तभी पत्नी मना करते हुए पड़ोस में चली गई, घर लौटकर देखा तो पंकज फांसी के फंदा पर लटका मिला। युवक ने किन हालातों के चलते यह आत्मघाती कदम उठाया, इसका वास्तविक कारण पता नही लग सका। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।




