• January 15, 2025

पाकिस्तान ने बचाई अपनी लाज, अफगानिस्तान को निर्णायक मुकाबले में धोया

# अफगानिस्तान ने 2-1 से जीती सीरीज

स्पोर्ट्स डेस्क : पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में जहाँ पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आखिरी और निर्णायक टी-20 मैच में अफगानिस्तान टीम को 66 रनों से मात देते हुए सीरीज 1-2 से समाप्त की | सीरीज के पहले दो मुकाबले जीत कर अफगानिस्तान ने सीरीज पर कब्ज़ा कर लिया था |

गौरतलब है कि आज के इस निर्णायक मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया | पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने अफगानिस्तान टीम के सामने 183 रनों का लक्ष्य रखा, जिसका पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम की बल्लेबाजी फ्लॉप नजर आई पूरी टीम 116 रनों पर ही ढेर हो गयी |

jagran

लक्ष्य का पीछे करते हुए अफगानिस्तान का टॉप आर्डर फ्लॉप नजर आया | सलामी बल्लेबाज रहमानफल्लाह गुरबाज ने 11 गेंदों पर 18 रन बनाए। इसके बाद सेदिकुल्लाह अटल ने 11 रनों की छोटी पारी खेली और टीम को शुरुआत में ही झटके लगने शुरू हुए। इब्राहिम का बल्ला भी निर्णायक मैच में नहीं चल पाया, वह महज 6 गेंदों पर 3 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौटे।

अफगानिस्तान टीम की तरफ से सबसे ज्यादा अजमतउल्लाह ओमरजाई ने 21 रन बनाए, वहीँ कप्तान राशिद खान ने भी 16 रन बनाकर आउट हुए।

मैच में शादाब खान ने 3 विकेट लेने के साथ ही इतिहास रच दिया। वह पाकिस्तान की तरफ से क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 100 विकेट चटकाने वाले पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी बने। उन्होंने अपने 87वें टी-20 मुकाबले में यह खास उपलब्धि हासिल की।

ये भी पढ़ें: खुशखबरी ! पैन को आधार से लिंक करने की समय सीमा बढ़ी, इस दिन तक कर सकते है लिंक

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *