युवाओं के हकों की लड़ाई जारी रखेगी भाजपा : भव्य बिश्नोई
विधायक एवं भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रभारी भव्य बिश्नोई ने कहा है कि अंत्योदय के भाव से समाज के गरीब, वंचित और कमजोर लोगों के एवं प्रदेश के युवाओं के हकों की लड़ाई को भाजपा व युवा मोर्चा और भी मज़बूती से जारी रखेगी।
भव्य बिश्नोई मंगलवार को आदमपुर हलके के आधा दर्जन गांवों में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करने के दौरान लोगों से बातचीत कर रहे थे। हरियाणा में सरकारी नौकरियों में सामाजिक और आर्थिक आधार पर पांच अंक देने के फैसले को हाईकोर्ट द्वारा रद्द किए जाने के मामले में भव्य बिश्नोई ने अपना विस्तृत पक्ष रखते हुए कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के युवा वर्ग के हितों के लिए कानूनी प्रक्रिया के तहत लड़ाई जारी रखेगी और सुप्रीम कोर्ट में अपील करेगी।
प्रदेश सरकार गरीब और युवाओं के साथ अन्याय नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा में गरीब वंचित और मैरिट वाले युवाओं को नौकरियां भाजपा ने ही दी हैं और आगे भी भाजपा ही देगी। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में हरियाणा में सरकार ने पारदर्शी तरीके से युवाओं को रोज़गार दिया। आर्थिक आधार पर पांच अंक देने का प्रदेश सरकार का निर्णय, उन युवाओं के लिए किसी वरदान से कम नहीं था, जो आर्थिक एवं सामाजिक रूप से पिछड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियां इस मामले में युवाओं को भ्रमित करने का प्रयास कर रही हैं, परंतु राज्य के पढ़े लिखे जागरूक युवा इनके बहकावे में आने वाले नहीं है।





