• February 6, 2025

बेलरखा बाबा साहेब की प्रतिमा को किया खंडित

 बेलरखा बाबा साहेब की प्रतिमा को किया खंडित

सदर थाना नरवाना पुलिस ने गांव बेलरखा में डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को खंडित करने पर रविवार को अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रतिमा को खंडित करने की सूचना डायल 112 पर दी गई थी।

गांव बेलरखां निवासी कमल सिंह ने सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गांव में एक जनवरी को डा. बीआर आंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण हुआ था। उस समय भी कई लोग इस प्रतिमा के अनावरण के खिलाफ थे। जिन्होंने यहां पर पशुओं को खड़ा करने की नियत से कब्जे का प्रयास किया था। इसी कब्जे की नीयत के चलते शरारती तत्वों ने प्रतिमा को खंडित किया है। यह जमीन ग्राम पचांयत बेलरखां ने ङा. बीआर अंंबेङकर सभा बेलरखां के नाम किया है। जो कि इस जमीन पर प्रतिमा का अनावरण करने के बाद भी कई लोग नाजायज कब्जा करने की नियत से यहां पशुओं को खड़ा करने लगे थे।

इस पर आरोप लगाए कि गांव के ही सुभाष, इंद्र व राजकुमार पशुओं को यहां पर खड़ा करते हैं। इनको कई बार सरपंच ने भी समझाया लेकिन इन्होंने किसी की बात नहीं मानी। इस मामले में सदर थाना प्रभारी रिषीपाल ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रविवार को जानकारी देते हुए डीएसपी नरवाना अमित कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *