• December 27, 2025

भोपालः कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आज

कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह कीअध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक का आयोजन आज (बुधवार को) कलेक्टर कार्यालय के सभागार में आयोजित की जाएगी। बैठक में स्वास्थ्य कार्यक्रमों एवं योजनाओं पर चर्चा की जाएगी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व जिला स्वास्थ्य समिति के सचिव डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि बैठक में मातृ स्वास्थ्य, शिशु स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, असंचारी रोग, मलेरिया, टीबी, कुष्ठ, अंधत्व नियंत्रण कार्यक्रम, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, ओरल हेल्थ, मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम, एचआईवी, आईडीएसपी सहित विभिन्न कार्यक्रमों एवं अभियानों के क्रियान्वयन के लिए अंतर्विभागीय सहयोग एवं समन्वय पर चर्चा की जाएगी।

बैठक में जिला पंचायत, नगर निगम, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, गांधी चिकित्सा महाविद्यालय, हमीदिया हॉस्पिटल, भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल, गैस राहत चिकित्सालय सामाजिक न्याय विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, आयुष विभाग, रेलवे अस्पताल, कस्तूरबा अस्पताल, बीमा अस्पताल, नर्सिंग होम एसोसिएशन सहित स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी, अनुविभागीय चिकित्सा अधिकारी एवं संस्था प्रभारी सम्मिलित होंगे।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *