ट्रांसजेंडर समूह ने बूथ संख्या 348 पर डाला वोट

लोकतंत्र का महापर्व हो और ट्रांसजेंडर की उसमें सहभागिता ना हो यह कैसे संभव हो सकता है। रामगढ़ जिले के बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 348 पर ट्रांसजेंडर समूह के लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया है। उन्होंने कहा कि देश के विकास के लिए प्रत्येक मतदाता का मतदान करना जरूरी है ।
वोट डालने के बाद उन लोगों ने आम नागरिकों से भी मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि “जब हम कर सकते हैं मतदान तो आप क्यों नहीं”। बुजुर्ग, दिव्यांगों सहित अन्य सभी के लिए मतदान केन्द्रों पर सुविधाएं उपलब्ध। आप सभी भी अपना मतदान करने मतदान केंद्र जरूर पहुंचे।
