• December 27, 2025

हिमाचल में बारिश-बर्फ़बारी से लौटी ठंड, 18 से फिर करवट लेगा मौसम

 हिमाचल में बारिश-बर्फ़बारी से लौटी ठंड, 18 से फिर करवट लेगा मौसम

हिमाचल प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलने से ठंड लौट आई है। ऑरेंज अलर्ट के बीच राज्य के उच्च पर्वतीय इलाकों में बर्फ़बारी और मैदानी व मध्यम ऊंचाई वाले हिस्सों में अंधड़ के साथ बारिश हुई है। लाहौल-स्पीति, किन्नौर, कुल्लू व चम्बा जिलों के ऊंचे क्षेत्रों में रविवार रात से ही बर्फ़बारी हो रही है।

राजधानी शिमला में भी रविवार रात तेज हवाओं व गरज के साथ झमाझम बारिश हुई है। मौसम के तेवरों से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। इससे पहाड़ी इलाकों में जहां ठंड लौट आई है, वहीं मैदानों में लोगों को उमस भरी गर्मी से निजात मिली है और मौसम सुहावना हो गया है।

मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 13 शहरों का न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे चला गया है। शिमला में न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री, सुंदर नगर में 14.4 डिग्री, भुंतर में 12.6 डिग्री, धर्मशाला को ऊना में 16 डिग्री, नाहन में 18.3 डिग्री, केलंग में 2.7 डिग्री , पालमपुर में 14, सोलन में 13.2, मनाली में 3.6, कांगड़ा में 17.6, हमीरपुर में 14, बिलासपुर में 17, चंबा में 15.3 और डलहौजी में 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे तक राज्य में तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि की गतिविधियां जारी रहेंगी। इस दौरान ऊंचे पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने बारिश, ओलावृष्टि और बर्फ़बारी का येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के मुताबिक, शिमला, सोलन, बिलासपुर, हमीरपुर, ऊना, मंडी और कांगड़ा जिलों में कई जगह आकाशीय बिजली गिरने के साथ ओलावृष्टि-बारिश की आशंका है।

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 16 अप्रैल तक प्रदेश में मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है। 17 अप्रैल को मौसम साफ रहने की संभावना है। जबकि 18 अप्रैल को मौसम फिर करवट लेगा। 19, 20 व 21 अप्रैल को बारिश के साथ आंधी चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

बर्फ़बारी से 114 सड़कें और 160 ट्रांसफार्मर ठप

राज्य के पहाड़ी इलाकों में ताजा हिमपात ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक बर्फ़बारी से तीन नेशनल हाइवे समेत 114 सड़कें ठप हो गई हैं। लाहौल-स्पीति जिला में सबसे ज्यादा 109 सड़कें बंद हैं। कुल्लू में तीन और चम्बा व कांगड़ा में एक-एक सड़क बंद है। लाहौल स्पीति में दो और कुल्लू में एक नेशनल हाईवे बंद है। राज्य के कुछ स्थानों पर बराबरी के साथ अंधड़ ने भी कहर बरपाया। लाहौल स्पीति जिले में 112 ट्रांसफार्मर ठप पड़ गए हैं। इसके अलावा कुल्लू जिला में 47 और चंबा में एक ट्रांसफार्मर बंद होने से बिजली की आपूर्ति बाधित है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *