• September 8, 2024

UP : आज से शुरू हुई यूपी बोर्ड की परीक्षाएं, संवेदनशील केंद्रों पर नकल माफियों पर ऐसे रखी जाएंगी नजर

 UP : आज से शुरू हुई यूपी बोर्ड की परीक्षाएं, संवेदनशील केंद्रों पर नकल माफियों पर ऐसे रखी जाएंगी नजर

लखनऊ : आज से यूपी बोर्ड की परीक्षाए शुरू हो रही है। पहले दिन पहली पाली में आठ बजे से 11.15 बजे तक हिंदी और प्रारंभिक हिंदी की परीक्षा तो वही इंटर का सैन्य विज्ञान का पेपर है। इस दौरान परीक्षा केंद्र पर सख्ती देखने को मिल रही है। नकल माफियों गढ़ बनते जा रहे यूपी में इस साल बोर्ड परीक्षाओं में सीएम योगी ने अधिकारियो विशेष निर्देश जारी किए थे। जिसके बाद परीक्षा केन्द्रो का इसका असर देखने को मिला है। पहले दिन के पेपर में गेट पर तलाशी के बाद परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया। वहीं कमरे में सीसीटीवी से निगरानी रखी जा रही है। इसके साथ ही नकलविहिन परीक्षा कराने के लिए सुपर जोनल जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट स्कूलों में छापेमारी भी की जाएगी।

ये भी पढ़े :- Lucknow : स्वामी प्रसाद मौर्य और महंत राजू दास में भिड़ंत, हाथापाई की आई नौबत, वीडियो वायरल

कड़ी निगरानी के बीच शुरू हुई यूपी बोर्ड परीक्षाएं

आज से यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं सीसीटीवी की निगरानी में शुरू हुई है. पहली पाली में सुबह आठ बजे से 11.15 बजे तक हिंदी और प्रारंभिक हिंदी की परीक्षा है। वहीं इंटर की सैन्य विज्ञान की भी परीक्षा है। सुबह 7 बजे से ही परीक्षा केंद्रों पर छात्र पहुंचना शुरू हो गए थे। कड़ी तलाशी के बाद केंद्र पर प्रवेश दिया गया। डीआईओएस दफ्तर और जेडी दफ्तर से सचल दल भी सुबह-सुबह ही रवाना हो गए। दूसरी पाली में इंटरमीडिएट हिंदी और सामान्य हिंदी की परीक्षा होगी। जिले में 98678 परीक्षार्थियों के लिए सेंट्रल जेल सहित 130 केंद्र बनाए गए हैं। सभी केंद्रों की आनलाइन मानिटरिंग की जा रही है। केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू की गई है। सभी केंद्रों पर पुलिस बल तैनात है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *