फिरोजाबाद के बसपा जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार सपा में शामिल

बहुजन समाज पार्टी के फिरोजाबाद जिले के जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार उर्फ टीटू प्रधान ने बुधवार को पार्टी से इस्तीफा देकर समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली।
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात के दौरान उन्होंने बसपा छोड़ने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि समाजवादी नीतियों से प्रभावित होकर उन्होंने यह फैसला लिया है। साथ ही उन्होंने रामजी लाल सुमन को राज्यसभा उम्मीदवार बनाए जाने के लिए अखिलेश यादव का आभार जताया।
