राज्य स्तरीय स्वामी विवेकानन्द सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का परिणाम घोषित, जतिन ने झटका पहला स्थान

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ऊना जिला द्वारा पांच नवंबर 2023 को जिला में आयोजित हुई स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का परिणाम घोषित कर दिया है |
कोरोना काल से पूर्व प्रतिवर्ष विद्यार्थी परिषद छात्रों की प्रतिभा को मंच देने हेतु हर वर्ष इस परीक्षा का आयोजन करती थी तथा कोरोना के बाद वर्ष 2023 में पहली बार इस परीक्षा का आयोजन किया गया था जिसमें प्रदेश भर के 23534 विद्यार्थियों ने पंजीकरण करवाया था तथा 17524 विद्यार्थियों ने इस परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई | इस परीक्षा में प्रदेश स्तर पर क्रमशः 31000, 21000, 15000 व 5000 के पाँच सांत्वना पुरस्कार प्रदेश स्तर पर वितरित किये |
इसी के साथ ऊना जिला में इस परीक्षा में 1368 विद्यार्थियों का पंजीकरण किया गया था व 1208 विद्यार्थियों ने इस परीक्षा में ऊना जिला में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई |
जिला ऊना में रावमापा भद्रकाली स्कूल के जतिन प्रथम स्थान पर रहे, द्वितीय स्थान पर डीएवी स्कूल ऊना के प्रथित व तृतीय स्थान गर्ल्स स्कूल ऊना की प्राची शर्मा ने झटका है |
जिला भर में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले इन छात्रों को विद्यार्थी परिषद ऊना जिला भी जिला स्तर पर 11000,7100 व 5100 के नकद पुरस्कारों के साथ सम्मानित करेगा |इसी के साथ महर्षि विद्या मन्दिर से अन्विता कालिया, स्कॉलर युनिफाइड से स्वाति शर्मा, स्वदेश मेमोरियल स्कूल से रुद्राक्ष, रावमापा(बॉय) स्कूल ऊना से हार्दिक चौहान, रावमापा चौकी मनियार से प्रतिक्षा चौधरी व द मास्टर टूटोरियल डीडीएम से ध्रुव को एक-एक हज़ार के पाँच सांत्वना पुरस्कार दिये जायेंगे।
विद्यार्थी परिषद ऊना जिला के संयोजक चंदन सेखड़ी ने बताया कि जल्द ही विद्यार्थी परिषद ऊना जिला स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण समारोह करेगा जिसमें जिला में प्रथम, द्वितीय, तृतीय व पाँच सांत्वना पुरस्कार वितरित किये जायेंगे |
