बजरंगबली के सामने दंडवत हुए मंत्री राकेश शुक्ला, विकास कार्यों को लेकर बताई प्राथमिकता

मध्य प्रदेश सरकार के नवनियुक्त ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला शुक्रवार सुबह ग्वालियर के मंशापूर्ण हनुमान मंदिर पहुंचे। मंत्री बनने के बाद पहली बार मंशापूर्ण हनुमान मंदिर पहुंचने पर उन्होंने बजरंगबली के सामने दंडवत होकर उन्हें प्रणाम किया। उन्हाेंने हनुमान जी की पूजा अर्चना कर उनका आशीर्वाद लिया। इस दौरान उनके साथ विधायक अमरीश शर्मा भी मौजूद रहे।
नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री पद की जिम्मेदारी मिलने पर पार्टी और संगठन का आभार जताया। उन्होंने कहा कि पार्टी और संगठन ने मुझ पर जो विश्वास किया है, मेरा पूरा प्रयास होगा कि मैं उस विश्वास पर खरा उतरूं। नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा विभाग को लेकर उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास रहेगा कि जो मध्य प्रदेश का देश का भविष्य है उसे प्रदेश का वर्तमान बनाने की पूरी कोशिश करूंगा और यही मेरा सबसे पहला प्रयास रहेगा। वहीं ग्वालियर चम्बल अंचल में विकास कार्यों को लेकर राकेश शुक्ला ने कहा कि मुझे बात से ज्यादा काम करने की आदत है। अंचल में ज्यादा से ज्यादा काम हो, इसके लिए भगवान की शरण में भी आया हूं। मुख्यमंत्री ने कार्य योजना बनाने के लिए भी कहा है तो ऐसा ही होगा।
