• December 27, 2025

दबिश देकर गैंगस्टर एक्ट के नामजद दो आरोपितों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 दबिश देकर गैंगस्टर एक्ट के नामजद दो आरोपितों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

थाना श्यामपुर ने नकबजनी और चोरी के अपराधों में पेशेवर तीन आरोपितों के खिलाफ उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया था।

पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दो आरोपितों के घरों पर दबिश देकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। शेष आरोपितों की तलाश में पुलिस जुटी हुई हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपितों के नाम हुकम सिंह पुत्र स्व. रामस्वरूप निवासी ग्राम नन्दपुर खुर्द थाना नगीना जिला बिजनौर उ.प्र. व अब्दुल कादिर पुत्र स्व. अली हुसैन निवासी मोहल्ला पक्का बाग कस्बा बढ़ापुर थाना बढ़ापुर जिला बिजनौर उ.प्र. बताए गए हैं। आरोपितों का आपराधिक इतिहास है। इसमें आरोपित हुकम सिंह गैंग लीडर है, जिस पर छह मुकदमे दर्ज हैं। जबकि अब्दुल कादिर गैंग का सदस्य है, जिस पर विभिन्न मामलों में तीन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने दोनों का चालान कर दिया है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *