• December 29, 2025

अनुशासन की कैंची से ही निर्मित होता है व्यक्तित्व : वंदना छाबड़ा

 अनुशासन की कैंची से ही निर्मित होता है व्यक्तित्व : वंदना छाबड़ा

केसीएम स्कूल मुरादाबाद की दो दिवसीय अंतर्सदनीय एथलेटिक मीट 2023-24 प्रतियोगिताओं का भव्य समापन रविवार को रेलवे स्टेडियम में हुआ। इस मौके पर फाइनल एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम स्कूल प्रधानाचार्य सुरिन्दर सिंह एवं आरआरके स्कूल की प्रधानाचार्य वन्दना छावड़ा के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ।

प्रतियोगिताओं में बालक, बालिका वर्ग में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर का फाइनल तथा हर्डल रेस बाधा दौड़ प्रतियोगिता हुई जिसमें प्रतिभागियों ने पूरी ऊर्जा और आत्मविश्वास के साथ भाग लिया। एक-एक अंक के लिए सभी ने कड़ा संघर्ष किया। प्रधानाचार्य सुरिन्दर सिंह एवं वन्दना छावड़ा द्वारा विजयी प्रतिभागियों को स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक वितरित किये तथा कहा कि खेल के मैदान में खिलाड़ी सहयोग, भावना, अनुशासन, धैर्य और विपरीत परिस्थितियों में संघर्ष करना सीखते हैं तथा अनुशासन की कैंची से ही व्यक्तित्व निर्मित होता है।

सर्वश्रेष्ठ एथलीट जिनका बेहतरीन प्रदर्शन रहा, जिसमें रूबी सदन – कशिश चौधरी, श्रुति यादव, राघव, सफायर सदन – अभिनव, शान्ताकारम दक्ष, अक्षत टोपाज सदन आयशा, दिव्यांश, मयंक गौतम, सीतू तौसीफ, एमरेल्ड सदन – अभिराज पांडे, ऋषि, हार्दिक, सक्षम रहे। प्रतियोगिता में रूबी सदन-98 अकों के साथ विजेता तथा 91 अंकों के साथ सफायर सदन उपविजेता रहा।

कार्यक्रम का संचालन सीमा शर्मा एवं रितु पाहवा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस कार्यकम को सफल बनाने में कृपाल सिंह नेगी, नीतू यादव, गिरीश चंद्र, विपिन कुमार का विशेष योगदान रहा।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *