एक से अधिक आवेदन करने वाले 103 अभ्यर्थियों के आवेदन खारिज
राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने असिस्टेंट प्रोफेसर (कॉलेज एज्युकेशन) भर्ती-2023, पीटीआई व लाइब्रेरियन में आवेदन करने वाले 103 अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र खारिज कर दिए है। इन सभी के नाम व विवरण राजस्थान लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं। अब ये अभ्यर्थी एग्जाम में शामिल नहीं हो सकेंगे।
गौरतलब है कि एक या एक से अधिक आवेदन फॉर्म भरने वाले अभ्यर्थियों को आयोग ने काउंसिलिंग के लिए बुलाया था। इनमें से अधिकांश काउंसिलिंग में शामिल हुए लेकिन 103 अभ्यर्थी काउंसिलिंग में शामिल नहीं हुए। इनकी ओर से कोई संतोषजनक जवाब भी पेश नहीं किया गया। ऐसे में आयोग ने उनके आवेदन पत्र खारिज करने का निर्णय किया। आरपीएससी की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर (कॉलेज शिक्षा विभाग) परीक्षा- 2023 में परीक्षा के लिए चार और चार से अधिक विषयों में आवेदन करने वाले 297 कैंडिडेट्स को चिह्नित किया गया था। इनको नोटिस जारी कर आवेदन में भरी गई शैक्षणिक योग्यताओं के दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया गया। लेकिन ये सभी अनुपस्थित रहे। इसके बाद अन्य परीक्षाओं के फॉर्म को लेकर भी आरपीएससी ने अंतिम मौका दिया। इसमें जो अनुपस्थित रहे। अब उनके आवेदन पत्र रद्द किए गए।




