• December 28, 2025

बैठक में अनुपस्थित रहने वाले शिक्षण संस्थानों के प्राचार्यों को कारण बताओ नोटिस जारी

 बैठक में अनुपस्थित रहने वाले शिक्षण संस्थानों के प्राचार्यों को कारण बताओ नोटिस जारी

मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा के लिए लघु सचिवालय के सभागार में अतिरिक्त उपायुक्त एवं स्वीप नोडल अधिकारी डॉ. ब्रह्मजीत सिंह रांगी की अध्यक्षता में जिले के सभी कॉलेज व आईटीआई शिक्षण संस्थानों के प्राचार्यों व साक्षरता क्लब प्रभारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि पात्र व्यक्ति वोट बनवाने से वंचित ना रहे, इसके पुख्ता प्रबंध किए जाएं। सभी शिक्षण संस्थानों के प्राचार्य व साक्षरता क्लब प्रभारी मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में अपना अपेक्षित सहयोग देते हुए निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करें। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में पात्र एवं योग्य नागरिकों को मतदाता के रूप में जोड़ना एक महत्वपूर्ण कार्य हैं।

बैठक के दौरान एडीसी डॉ. रांगी ने अनुपस्थित रहने वाले कॉलेज प्राचार्यों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही बैठक से अनुपस्थित रहने वाले शिक्षण संस्थानों के प्राचार्यों का एक दिन का वेतन भी काटा जा सकता है। बैठक में उन्होंने स्वीप कार्यक्रम के तहत निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने वाले संबंधित कॉलेजों की प्रशंसा की और पात्र विद्यार्थियों के वोट बनवाने के कार्य में पीछे रहने वाले कॉलेजों को भी चेतावनी देते हुए कहा कि वंचित विद्यार्थियों के जल्द से जल्द वोट बनवाए जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि संबंधित शिक्षण संस्थानों में पात्र एवं योग्य विद्यार्थियों के शत प्रतिशत वोट बनवाए जाए।

उन्होंने सभी कॉलेज व आईटीआई शिक्षण संस्थानों के प्राचार्यों को निर्देश दिए कि वे 30 नवंबर तक एक प्रमाण पत्र दें जिसमें यह सत्यापित करके देंगे कि उनके शिक्षण संस्थान में कोई भी पात्र विद्यार्थी वोट बनवाने से वंचित नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी 9 दिसंबर तक मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान जारी किया हुआ हैं। इस कार्यक्रम की सभी गतिविधियों को समय पर पूरा किया जाए तथा कोई भी पात्र व्यक्ति वोट बनवाने से वंचित न रहे। उन्होंने सभी उपस्थित कॉलेज प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए कि सभी पात्र विद्यार्थियों के वोट बनाना सुनिश्चित किया जाए। इसके अलावा पात्र नागरिकों के वोट बनवाने के संबंध में अपने-अपने शिक्षण संस्थानों में विशेष कैंप लगवाना सुनिश्चित किया जाए। कैंप में विद्यार्थियों को वोटर हेल्पलाइन एप की जानकारी दी जाए ताकि विद्यार्थी ऑनलाइन माध्यम से भी अपने वोट बनवा सके।

बैठक में राजकीय भोडिया खेड़ा कॉलेज प्राचार्य डॉ. राजेश मेहता, एमएम कॉलेज प्राचार्य डॉ. गुरचरण दास, एमए बीएड कॉलेज प्राचार्य डॉ. जनक मेहता, राजकीय भूना कॉलेज प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र ज्याणी, जिला रोजगार अधिकारी डॉ. राजेश कुमार सहित विभिन्न कॉलेजों के प्राचार्य व साक्षरता क्लब प्रभारी मौजूद रहे।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *