जर्जर मकान का बाहरी हिस्सा गिरने से बालिका समेत दो घायल

शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कच्ची सड़क इलाके में बुधवार सुबह एक जर्जर मकान का बाहरी हिस्सा अचानक भरभराकर गिर गया। इसी दौरान पास से निकल रही बालिका सहित दो लोग घायल हो गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजवाया है, जहां उनका उपचार चल रहा है।
शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मौहल्ला कच्ची सड़क में बंटी कुमार का मकान है। मकान काफी पुराना होने की वजह से जर्जर हो चुका है। भवन स्वामी द्वारा इन दिनों मकान को उतरवाया जा रहा था। मजदूर लगाए गए थे। मंगलवार की शाम मजदूर काम कर घर चले गए। बुधवार की सुबह करीब आठ बजे अचानक मकान का बाहरी हिस्सा भरभराकर नीचे गिर गया। इससे उधर से गुजर रही छात्रा छह वर्षीय अनीशा और स्कूटी सवार दीपक अग्रवाल चपेट में आकर घायल हो गए। आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी की। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। इसी मार्ग से गुरुवार अग्रसेन जयंती महोत्सव की शोभायात्रा भी निकलनी है।
