टाइम्स आफ इंडिया को हराकर अमर उजाला ने ट्राफी पर किया कब्जा
इकाना टी-20 मीडिया कप के फाइनल में टाइम्स आफ इंडिया को अमर उजाला ने छह विकेट से हराकर ट्राफी पर कब्जा जमा लिया। अमर उजाला के बल्लेबाज राजीव आनंद ने पांच चौकों की मदद से 46 रन बनाये।
टाइम्स आफ इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट गवांकर 118 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज राजीव श्रीवास्तव 12 रन बना पाए। जुएब ने 39 रन का योगदान दिया। विवेक चौहान ने 23 रन बनाए। अनिश ओबेरॉय ने 12 रन का योगदान दिया। वहीं अमर उजाला ने चार विकेट गवांकर 119 रन बना लिये और छह विकेट से मैच को जीत लिया। सलामी बल्लेबाज अनुराग बाजपेयी और टीम के कप्तान मात्र तीन बना पाये। वहीं सबसे अधिक 46 रन राजीव आनंद ने बनाया। मयंक दीक्षित ने 29 रन का योगदान दिया।




