ओबरा और जवाहरपुर की निर्माणाधीन परियोजनायें समय से चालू करें उत्पादन: डॉ. आशीष गोयल

उप्र ऊर्जा निगमों के अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार गोयल ने बुधवार को ओबरा एवं जवाहरपुर परियोजना के विस्तारीकरण के अन्तर्गत हो रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। साथ ही समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने के निर्देश दिये।
शक्ति भवन में वीडियों कांफ्रेन्सिंग के माध्यम से दूशान कम्पनी के उच्चाधिकारियों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कुछ कार्य अपने निर्धारित लक्ष्य से पीछे चल रहे हैं। इन्हें समय से पूर्ण करने के लिए तेजी लाएं। हमें आगामी गर्मियों से पूर्व प्रदेश की विद्युत उपलब्धता बढ़ानी है। इसके लिए इन इकाइयों से उत्पादन शुरू हो जाए, यह अत्यन्त आवश्यक है। हम सब तरह से सहयोग कर रहें हैं। आप सब भी समयबद्ध तरीके से कार्य पूर्ण करें। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जा सकती।
अध्यक्ष ने अधिकारियों से कहा कि यदि कोई समस्या आए तो आप मुझे बताएं। जवाहरपुर विद्युत उत्पादन निगम लि. जोकि यूपी राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड की 100 प्रतिशत सहायक कम्पनी है। इस परियोजना का निर्माण कर रही है। इसकी 1320 मेगावाट (दो गुणे 660) की उत्पादन क्षमता है। इसी तरह सोनभद्र जनपद में स्थित ओबरा ताप विद्युत गृह में दो गुणे 660 की दो ईकाईयां निर्माणाधीन हैं। समीक्षा में उत्पादन निगम के प्रबन्ध निदेशक गुरू प्रसाद एवं निदेशक वित्त निधि कुमार नारंग सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे।
