भारतीय मुक्केबाज परवीन हुडा ने महिलाओं के 57 किग्रा भार वर्ग में जीता कांस्य

भारतीय मुक्केबाज परवीन हुडा ने बुधवार को हार के बाद महिलाओं के 57 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक के साथ अपने एशियाई खेलों के अभियान का समापन किया।
महिलाओं के 57 किलोग्राम भारवर्ग के सेमीफाइनल मैच में उन्हें दो बार की विश्व चैंपियन चीनी ताइपे की लिन यू टिंग से 0-5 से हार झेलनी पड़ी और उनका सफर यहीं खत्म हो गया।
बता दें कि पहले सेमीफाइनल में पहुंचकर ओलंपिक कोटा हासिल करने वाली परवीन अब निकहत जरीन, प्रीति और नरेंद्र के बाद एशियाई खेल 2022 में कांस्य पदक जीतने वाली चौथी भारतीय मुक्केबाज बन गई हैं।
वहीं, एशियाई खेलों में भारत ने अब तक 73 पदक हासिल कर लिया है, इनमें 16 स्वर्ण, 26 रजत और 31 कांस्य पदक शामिल है।
