पर्यटकों के साथ सीआईएसएफ ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी में चलाया सफाई अभियान

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जन भागीदारी से शुरू हुआ स्वच्छ भारत अभियान आज जनआंदोलन में बदल रहा है। ‘स्वच्छता सेवा अभियान-2023’ के अंतर्गत जहाँ देशभर में विभिन्न सफाई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, वहीं गुजरात में भी विभिन्न स्थानों पर सफाई कार्यों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (एसओयू) की केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) यूनिट ने भी आज स्टैच्यू ऑफ यूनिटी परिसर और उसके आसपास सफाई अभियान चलाया।
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी परिसर और उसके आसपास का यह सफाई कार्य सीआईएसएफ के डिप्टी कमांडेंट निर्भय सिंह के नेतृत्व में किया गया। इस दौरान इंस्पेक्टर शैलेन्द्र सिंह एवं सब इंस्पेक्टर मृत्युंजय कुमार सिंह भी उपस्थित रहे और उन्होंने भी इस सफाई कार्य में भाग लिया। सीआईएसएफ के अधिकारियों के साथ-साथ स्थानीय लोग और पर्यटकों ने भी सफाई अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
सीआईएसएफ के डिप्टी कमांडेंट निर्भय सिंह ने इस अवसर पर कहा कि महात्मा गांधी ने ‘जहाँ स्वच्छता वहाँ प्रभुता’ का संदेश दिया था, उनके स्वच्छ भारत के सपने को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की। आज इस अभियान से लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरुकता आई है और स्वच्छता अभियान आज एक जन आंदोलन बन गया है।
