नवादा के धनावां आश्रम में मास ध्यान साधना शिविर 1अक्टूबर से शुरू
नवादा के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल में स्थापित प्रकृति की सुरम्य वादियों के बीच वन पर्वत की गोद में अवस्थित पूज्यपाद स्वामी नित्यानंद जी महाराज की साधना स्थली महर्षि संतसेवी ध्यानयोग आश्रम धनावां में प्रत्येक वर्ष की भांति मास ध्यान साधना शिविर का आयोजन 1से 30अक्टूबर तक आश्रम संचालक स्वामी शांतानंद जी महाराज के सानिध्य में होने जा रहा है।
रविवार को 1 अक्टूबर से ध्यान भजन के साथ मास ध्यान शिविर का शुभारंभ किया जाएगा ।स्वामी शांतानंद जी महाराज ने बताया कि शिविर की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। साधकों के लिए शिविर विल्कुल निःशुल्क है।इस अध्यात्मिक ध्यान साधना शिविर में वैसे साधक भाग ले सकते हैं जो स्वस्थ व नीरोग हों,जो दिन भर में पांच बार एक – एक घंटे ध्यान साधना में बैठ सकते हों।तीन बार सत्संग प्रवचन में भाग लेना अनिवार्य होगा।
सभी साधकों के लिए आश्रम में ही भोजन, जलपान,शयन आदि की समुचित व्यवस्था निःशुल्क है।शिविर में भाग लेने के लिए नवादा के अतिरिक्त भागलपुर,जमुई,बांका, देवघर खगड़िया,गया,पटना, मुंगेर, बेगुसराय सुपौल, आदि जिलों से दर्जनों साधक -साधु महात्माओं को आने की संभावना है। शिविर का समापन 30अक्टूबर को होगा इस मौके पर संतमत सत्संग के केंद्रीय आश्रम महर्षि मेंहीं आश्रम कुप्पाघाट भागलपुर के साधु संत पहुंचेंगे। जिनका प्रवचन होगा।




