जुलूस-ए-मोहम्मदी में डीजे नहीं बजाने की अपील

मुरादाबाद के थाना पाकबाड़ा क्षेत्र स्थित जामा मस्जिद के प्रांगण में बारह उल अव्वल ईद मिलादुन नबी को लेकर एक बैठक संपन्न हुई। बैठक में जामा मस्जिद के पेश इमाम काजी शम्मे आलम ने ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में डीजे नहीं बजाने की अपील क्षेत्र के लोगों से की।
इमाम काजी शम्मे आलम ने बैठक में कहा कि 28 सितम्बर को ईद मिलादउन नबी मनाई जाएगी। इस दिन निकलने वाले जुलूस-ए- मोहम्मदी मदरसा अब्दुल गफूर नईमी जामा मस्जिद से शुरू होकर विभिन्न मार्गों से होता हुआ जमा मस्जिद पर ही आकर संपन्न होगा। जुलूस में किसी भी प्रकार के डीजे नहीं रहेंगे।
