स्वच्छ भारत का सपना पूरा करना हमारा संकल्प: प्रीति

महिला मुखिया प्रीति आदर्शी में कहा है कि ग्रामीण स्तर तक स्वच्छ समाज का सपना पूरा कर ही स्वच्छ भारत का सपना पूरा किया जा सकता है ।इसके लिए गांव में कचड़ा प्रबंधन कार्य किया जाना बहुत ही जरूरी है। वे रविवार को नवादा सदर प्रखण्ड के लोहरपुर पंचायत में लोहिया स्वच्छ बिहार के तहत निर्मल पंचायत के रूप में चयन होने के बाद लोहरपुरा ग्राम में अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई के लिए भूमि पूजन के अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों तथा अधिकारियों को संबोधित कर रही थी।
ग्राम पंचायत लोहरपुरा की मुखिया प्रीति आदर्शी ने अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई के लिए भूमि पूजन कर आधारशिला रखी | उन्होंने ने बताया कि इकाई तैयार हो जाने के बाद पंचायत से संग्रहित कुड़े , कचड़े को इसी इकाई में जमा किया जायेगा ।
मुखिया प्रतिनिधि मनोज आदर्शी ने लोहरपुरा ग्रामपंचायत की जनता से कहा कि गांव को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में सहयोग की अपेक्षा करता हूँ। मौके पर सरपंच प्रतिनिधि रामानंद कुमार, मुन्द्रिका महतो, अमरेंद्र, अर्जुन चौधरी, धमौल, बुन्देल, अमरजीत, रामरतन आदि ग्रामीण मौजूद थे।
मुखिया प्रतिनिधि ने कहा कि ग्रामीणों के भरपूर सहयोग से कार्यक्रम सफल हो सकता है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी स्वच्छ भारत अभियान को बल दिया है। इसके तहत बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी लोहिया स्वच्छता अभियान चला रखा है। जिसके तहत हम ग्राम पंचायत को स्वच्छ बनाकर स्वच्छ भारत के सपना को पूरा कर सकते हैं।
