• October 22, 2025

ट्रेलर की टक्कर से श्रद्धालुओं से भरी मिनी बस पलटी, दो की मौत

 ट्रेलर की टक्कर से श्रद्धालुओं से भरी मिनी बस पलटी, दो की मौत

मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे-21 के पाड़ली मोड़ पर श्रद्धालुओं से भरी एक मिनी बस को बुधवार रात तीन बजे अज्ञात ट्रेलर ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे मिनी बस रोड के किनारे पलट गई। हादसे में एक महिला सहित दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई है, वहीं बच्चों और महिलाओं सहित 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। सभी घायलों को सिकराय अस्पताल में इलाज के बाद दौसा जिला अस्पताल में रेफर किया गया है। जहां से आठ लोगों को गंभीर हालत में जयपुर भेजा गया है। तीन घायलों का जिला अस्पताल में ही इलाज किया जा रहा है। दुर्घटनाग्रस्त मिनी बस के ड्राइवर और कंडक्टर हादसे के बाद मौके से फरार हो गए।

पुलिस के अनुसार मिनी बस बांदीकुई से सवारियां लेकर मेहंदीपुर बालाजी आ रही थी। जिनमें श्रद्धालुओं सहित आसपास ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी थे। ड्यूटी अधिकारी हेड कांस्टेबल जगलाल सिंह ने बताया कि हादसे में ममता वंशकार (24) पत्नी हरेंद्र वंशकार खेरा टीकमगढ़ मध्यप्रदेश और पवन शर्मा (27) पुत्र राजेश शर्मा निवासी आगरा की सिकराय अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए है। हादसे में मृतका ममता वंशकार का पति और एक बेटा व बेटी गंभीर घायल हो गए। वहीं, मृतक महिला का पति हरेंद्र वंशकार (23) पुत्र हाकिम वंशकार, बेटी राधिका (5) पुत्री हरेंद्र, बेटा भूपेंद्र (3) पुत्र हरेंद्र वंशकार, राज (6) और देवेश (8) पुत्र आशीष वंशकार, नीतू (26) पत्नी आशीष वंशकार, आशीष वंशकार (28) पुत्र हरिप्रसाद वंशकार निवासी बदाधी टीकमगढ़ एमपी, पप्पूराम (56) पुत्र हठीला बैरवा, पवन (16) पुत्र पप्पूराम बैरवा निवासी सूरेर (दौसा), ओमप्रकाश बैरवा (30) पुत्र पूरणचंद बैरवा निवासी जयंती नगर आगरा रोड़ जयपुर, गोपी पुत्र गणेशराम बैरवा निवासी बालाजी घायल हो गए थे।

स्थानीय लोगों के अनुसार मिनी बस में सुरेर पाड़ली की कुछ सवारियां थी। जिन्हें उतारने के लिए मिनी बस पाड़ली मोड़ पर रुकी थी। तभी पीछे से आए एक ट्रेलर ने मिनी बस को साइड से टक्कर मार दी। जिससे सवारियों से भरी मिनी बस पलट गई। आरोपित ट्रेलर ड्राइवर मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद मौके पर बस में मौजूद सवारियों में चीख पुकार मच गई। इस दौरान आस-पास रहने वाले लोग घटनास्थल पर पहुंचे। जिन्होंने कड़ी मशक्कत कर बस के नीचे दबे लोगों को बाहर निकालना शुरू किया। हैड कांस्टेबल जगपाल सिंह ने बताया कि 108 एंबुलेंस कर्मियों की हड़ताल के कारण घायलों को अस्पताल पहुंचाने में काफी परेशानी आई। स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को एनएचएआई की एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। इस दौरान तीन चक्करों में एंबुलेंस ने सभी घायलों का अस्पताल में भर्ती कराया।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *