शिक्षक दिवस के दिन CM Yogi दे रहे शिक्षकों को तोहफ़ा

संसार में एक शिक्षक ही है जो ज्ञान की पूंजी से मनुष्य की उन्नति का, उसकी सफलता का रास्ता दिखलाता है। सभी गुरु जनों के लिए इस शिक्षक दिवस के अवसर पर CM Yogi Adityanath द्वारा उत्तर प्रदेश के बेसिक और माध्यमिक शिक्षकों और छात्र–छात्रों के लिए अनेक योजनाओं का शुभारंभ किया जा रहा है। इन योजनाओं के माध्यम से प्राथमिक विद्यालयों के 2 लाख 9हज़ार शिक्षकों को टैबलेट्स दिए जाने है जिसका शुभारंभ सीएम योगी के द्वारा आज किया जा रहा है। इन टैबलेट्स में शिक्षकों के लिए learning management system के साथ शैक्षणिक कंटेंट, कार्य योजनाएं जैसे मिड डे मील की मॉनिटरिंग, निपुन प्रेरणा एप द्वारा सूचना संकलन एवं मॉनिटरिंग, मानव संपदा द्वारा ऑनलाइन सैलेरी स्लिप, लीव पर प्रतिवर्ष दी जा रही है। इससे डी.बी.टी की सूचना संकलन एवं वेरीफिकेशन शिक्षकों के लिए सुलभ हो जाएगा। उसके साथ ही निपुन भारत मिशन के अंतर्गत आईटी प्रणाली को भाव देने हेतु प्रत्येक विकास खंड के 880 बी.आर.सी में स्थापित किए जाने वाले आधुनिक आई.सी.टी लैब, जिसमें इंटीग्रेटेड फ्लैट पैनल कंप्यूटिंग डिवाइस के साथ-साथ 7 हाई स्पीड कंप्यूटिंग सिस्टम रिमोट टीचिंग एवं क्लास कोलैबोरेशन हेतु लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम एवं वीडियो कॉन्फ्रेसिंग सिस्टम पावर बैकअप जैसे अन्य उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे।
जिससे आई.सी.टी लैब द्वारा प्रदेश में डिजिटल लर्निंग को बढ़ावा मिलेगा और विभागीय अधिकारियों एवं शिक्षकों का क्षमता सर्वधन, स्किल डेवलपमेंट किया जाना आसान हो जायेगा। इन आई.सी.टी लैब का शुभारंभ मुख्यमंत्री आदित्यनाथ द्वारा किया जा रहा है। वही अपर प्राइमरी स्कूल में 18381 स्मार्ट क्लास सेटअप, जिसे 75 इंच का इंटीग्रेटेड फ्लैट पैनल एवं एम.डी.एम सहित कंप्यूटिंग डिवाइस के साथ-साथ लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम NCERT और SCERT का 1–8 तक की क्लास का एजुकेशन कंटेंट एवं क्लास कोलैबोरेशन हेतु वीडियो कॉन्फ्रेसिंग सिस्टम, 3 वर्षों हेतु 4G इंटरनेट डाटा, पावर बैकअप के साथ अन्य उपकरण उपलब्ध होंगे। इसका विमोचन आज मुख्यमंत्री द्वारा किया जा रहा है। बताया जा रहा है की यह सभी योजनाएं जैसे स्कूलों में टैबलेट डिवाइस, लगभग 40 हजार स्मार्ट क्लासेस और चार हजार से भी ज्यादा आई.सी.टी लैब का संचालन तीन माह के अंदर शुरू हो जायेगा। उत्तर प्रदेश की सरकार 2017 से प्रतिवर्ष शिक्षकों को सम्मानित करती आ रही है इस बार प्रति जनपद से एक सर्वश्रेष्ठ शिक्षक व माध्यमिक विद्यालयों के, 19 शिक्षकों उनके कार्य कुशलता, दक्षता हेतु माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सम्मानित किया जा रहा है। समान स्वरूप शिक्षकों को प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह, एक शॉल, साल 25000 रुपए की धनराशि प्रदान की जाएगी।
