पांच दिनी पूर्वानुमान में हल्की बारिश का अनुमान
प्रदेश में एक बार फिर गर्मी ने अपना प्रभाव बढ़ाना शुरू कर दिया है। उत्तराखंड मौसम विभाग के दिये गये पांच दिनी पूर्वानुमान में कहा गया है कि रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत व नैनीताल में कहीं कहीं हल्की से बहुत हल्की बारिश हो सकती है जबकि पौड़ी, देहरादून, टिहरी, रुद्रप्रयाग, चमोली और उत्तरकाशी में चार सितम्बर तक साधारण वर्षा होने की संभावना है।
मौसम में कोई उल्लेखनीय परिवर्तन नहीं होगा। मौसम विभाग ने पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, चंपावती, नैनीताला जनपदों में रविवार से 6 सितम्बर तक येलो अलर्ट जारी किया गया है तथा कहा है कि इन जनपदों में कहीं कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और तीव्र वर्षा का दौर जारी रहेगा जबकि उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून, टिहरी में तीन दिनी सूखे के बाद बारिश का दौर लौट सकता है।



