पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार रुपए का इनामी बदमाश घायल
कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस के साथ मुठभेड़ में शातिर चैन लुटेरा घायल हो गया। इस बदमाश पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था और लूट के कई मुकदमे दर्ज हैं।
कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात पुलिस को शातिर बदमाश के आने की सूचना मिली। इस पर पुलिस ने घेराबंदी शुरू कर दी। खुद को घिरा देखकर बदमाश ने पुलिस पर गोली चला दी। जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान शातिर चैन लुटेरे शौकत पुत्र मुस्तकीम निवासी मुजफ्फरनगर के रूप में हुई। शौकत पर 25 हजार रुपए इनाम घोषित था। शौकत के खिलाफ मेरठ, गाजियाबाद, मुजफ्फनगर में चैन लूट के 40 से अधिक मुकदमे दर्ज है। वह बड़ा ही शातिर चैन लुटेरा है और पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश में जुटी थी। शौकत के पास पुलिस को फर्जी नंबर प्लेट वाली स्कूटी, एक तमंचा, लूटी हुई एक चैन मिली। एसपी सिटी पीयूष कुमार के अनुसार, शातिर बदमाश से पूछताछ की जा रही है।



