वाराणसी के फूलपुर में ट्रक की चपेट में आने से एक छात्रा की मौत, एक जख्मी
फूलपुर थाना क्षेत्र के वाराणसी-जौनपुर बाईपास मार्ग पर चुप्पेपुर गांव के समीप शुक्रवार को तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर दो छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। दोनों को निकट के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां एक छात्रा को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। दूसरे लड़की की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की जानकारी पाते ही दोनों छात्राओं के परिजन अस्पताल पहुंच गए।
चुप्पेपुर निवासी बसंत पटेल की पुत्री प्रियंका (18) सुभद्रा कुमार इंटर कॉलेज बसनी में 12वीं कक्षा में पढ़ती थी। प्रियंका अपनी सहेली अंजलि के साथ कालेज जाने के लिए घर से निकली। सड़क पर पहुंच कर दोनों पटेल बंधू ढाबा के पास कालेज जाने के लिए एक अन्य छात्रा का इंतजार कर रही थीं। इसी दौरान जौनपुर से वाराणसी जा रही तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में दोनों आ गईं। गंभीर रूप से जख्मी छात्राओं को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने प्रियंका पटेल को मृत घोषित कर दिया। वहीं, गंभीर रूप से घायल अंजलि पटेल को चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। सूचना पर फूलपुर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृत छात्रा का शव अपने कब्जे में लिया। फूलपुर पुलिस के अनुसार ग्रामीणों के सहयोग से ट्रक को पकड़ लिया गया। आगे की विधिक कार्रवाई हो रही है।



