पहले चरण में हम 18 स्थानों पर अटल आवासीय विद्यालय का शुभारंभ करने जा रहे हैं: CM योगी
पं. दीनदयाल उपाध्याय जी ने एक बात कही थी कि समृद्धि का मापन ऊपर की सीढ़ी पर चढ़े हुए व्यक्ति से नहीं बल्कि सबसे निचले पायदान पर खड़े व्यक्ति की खुशहाली से किया जाना चाहिए….
अटल जी कहा करते थे कि आदमी न बड़ा होता है न छोटा होता है…आदमी सिर्फ आदमी होता है..और उनकी इन भावनाओं के अनुरूप प्रवेश की प्रक्रिया में यह सब देखने को मिला है….
ये भी देखें………https://ataltv.com/we-have-the-most-fertile-land-in-the-world-cm-yogi/…..हमारे पास दुनिया की सबसे ऊर्वरा भूमि है:CM योगी
शिक्षकों के चयन की प्रक्रिया को पूरी पारदर्शी तरीके से आगे बढ़ाया गया है…..
पहले चरण में हम 18 स्थानों पर अटल आवासीय विद्यालय का शुभारंभ करने जा रहे हैं…





