चिन्मय गोयल ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जीते दो ब्रांज मेडल
रांची (झारखंड ) में 23 अगस्त से 27 अगस्त तक आयोजित हुई नेशनल किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में रावल कांवेंट स्कूल के छात्र चिन्मय गोयल ने प्वाइंट फाईट और टीम इवेंट फाईट में 2 ब्रांज मेडल हासिल कर जिले ,शहर व स्कूल का नाम रोशन किया है। इस नेशनल चैंपियनशिप में देशभर के सभी प्रदेशों की टीमों के 2000 से अधिक खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया था। बुधवार को बल्लभगढ़ पहुंचने पर किक बॉक्सर चिन्मय गोयल का शहर के लोगों ने जबरदस्त स्वागत किया।
चिन्मय गोयल के दादा राधारमन अग्रवाल ने बताया कि किक बॉक्सर चिन्मय की सफलता में कोच आमिर खान की महत्वपूर्ण भूमिका है। उनके द्वारा दिए जा रहे कडे प्रशिक्षण की बदौलत चिन्मय गोयल लगातार सफलता हासिल कर रहा है। वर्ष 2022 में रोहतक में आयोजित हुई राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में तथा इस वर्ष फरीदाबाद में आयोजित हुई राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी चिन्मय गोयल ने गोल्ड मेडल प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया था। चिन्मय की इस जीत पर वाको इंडिया किक बॉक्सिंग फेडरेशन के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल ने मेडल पहनाकर चिन्मय गोयल को सम्मानित किया। संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया की विजेता खिलाड़ी को फरवरी में होने वाले ओपन इंटरनेशनल चैंपियनशिप में भाग लेने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि चिन्मय गोयल लगातार सफलता हासिल कर अपने समाज का व जिले का नाम रोशन कर रहा है। रावल स्कूल के चैयरमैन सी.बी.रावल,अनिल रावल व प्रिंसिपल प्रीति सिंह ने भी चिन्मय गोयल को जीत की बधाई दी।





