मेरठ में पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से गोकश घायल, दो गिरफ्तार
जिले के जानी थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात पुलिस के साथ मुठभेड़ के दौरान एक गोकश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसके समेत उसके दूसरे साथी को भी पकड़ लिया। घायल गोकश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानी थाना क्षेत्र में पुलिस को मंगलवार देर रात गोकशी की सूचना मिली। सूचना पर सिवालखास चौकी प्रभारी केके गौतम ने जंगल में पहुंचकर घेराबंदी कर दी। खुद को घिरा हुआ देखकर गोकशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक गोकश के पैर में गोली लग गई। उसकी पहचान रिहान पुत्र गुलाब निासी धौलड़ी थाना जारी के रूप में हुई। पुलिस ने घेराबंदी कर दूसरे गोकश शोएब पुत्र इकबाल निवासी मुरादनगर को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को मौके से चार गोवंश मिले, जिनको काटने की तैयारी थी। घायल गोकश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पकड़े गए दोनों गोकशों से पुलिस पूछताछ कर रही है। चौकी प्रभारी केके गौतम के अनुसार पूछताछ के आधार पर गोकशों के पूरे नेटवर्क का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।



