• January 3, 2026

गुरुकुल में बास्केटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन

गुरुकुल कांगड़ी सम विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग ने इन्टर हाउस बास्केटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन दयानंद स्टेडियम परिसर में किया। इन्टर हाउस बास्केटबॉल एवं कबड्डी टूर्नामेंट का शुभारम्भ सचिव, क्रीड़ा परिषद डॉ. अजय मलिक ने बास्केट रिंग में बॉल डालकर कर किया गया।

उद्घाटन अवसर पर डॉ मलिक ने कहा कि खिलाड़ी की ऊर्जा और उत्साह में खेल संजीवनी का काम करता है, जिसके परिश्रम से खिलाड़ी सदैव युवा बना रहता है। वरिष्ठ एसो. प्रोफेसर डॉ. शिवकुमार चौहान ने कहा कि मैदान खिलाड़ी के लिए तपस्थली से कम नहीं है, जहां तप कर निकलने वाला छात्र ही कुंदन सोना रूपी खिलाड़ी बन सकता है। खेल के प्रति निष्ठा, समय के साथ समर्पण तथा परिस्थितियों से ताल-मेल खिलाड़ी की श्रेष्ठता के मानक है।

कार्यक्रम का संचालन कर रहे डॉ. अनुज कुमार तथा निर्णायक संतोष थपलियाल के कुशल नेतृत्व मे उद्घाटन मैच दयानंद और श्रद्धानंद हाउस के मध्य आरम्भ हुआ। इसमें दयानंद हाउस ने श्रद्धानंद हाउस को 16-08 के अन्तर से परास्त किया। दूसरी ओर इन्टर हाउस कबड्डी टूर्नामेंट मे पहले मुकाबले में सरदार पटेल हाउस ने टैगोर हाउस को 14-10 के अन्तर से परास्त किया।

इस अवसर पर डॉ. कपिल मिश्रा, डॉ. प्रणवीर सिंह, सुनील कुमार, दुष्यन्त सिंह राणा, अश्वनी कुमार, राजेन्द्र सिंह, कुलदीप, सुरेन्द्र सिंह, मुनेश आदि ने मैच के आयोजन मेंं सहयोग प्रदान किया।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *