शुरू होगा चुनार-चोपन रेलवे मार्ग का दोहरीकरण, रेलवे बोर्ड ने दी स्वीकृति

चुनार-चोपन रेल मार्ग के दोहरीकरण की प्रक्रिया शीघ्र ही शुरू होगी। रेलवे बोर्ड ने चुनार-चोपन रेल मार्ग के दोहरीकरण के लिए लगभग 1424 करोड़ रुपए की मंजूरी दे दी है। यह कार्य केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग राज्यमंत्री एवं मीरजापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल के विशेष प्रयास से होने जा रहा है।
चुनार-चोपन के बीच लगभग 101.58 किमी लंबी रेलवे लाइन के दोहरीकरण के लिए रेलवे बोर्ड के निदेशक (गति शक्ति) दीपक सिंह ने उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज के प्रबंधक को स्वीकृति पत्र जारी किया है। वर्ष 2014 में मीरजापुर से सांसद बनने के बाद से ही श्रीमती पटेल चुनार-चोपन रेलवे लाइन के दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण को लेकर प्रयासरत रही हैं। उनकी लगातार मांग से ही इस रेलवे लाइन का विद्युतीकरण कार्य संपन्न हुआ और 05 फरवरी 2020 को विद्युतीकरण का लोकार्पण किया। विद्युतीकरण होने के पश्चात इस मार्ग पर एक्सप्रेस ट्रेनों का आवागमन बढ़ गया है और उनकी गति बढ़ गई है। केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि वर्षों से बहुप्रतीक्षित इस रेल मार्ग के दोहरीकरण होने से मीरजापुर-सोनभद्र एवं आसपास के जनपदों के निवासियों और व्यापारियों को चुनार से चोपन जाना आसान हो जाएगा। व्यापारियों के समय की बचत होगी और काफी कम समय में लोग सोनभद्र पहुंच जाएंगे। इससे दोनों जनपदों में पर्यटन और उद्योग को भी बढ़ावा मिलेगा, जिससे रोजगार में वृद्धि होगी।
