तेंदुए ने दो बकरियों को बनाया अपना शिकार
उधमपुर से करीब 5 किलोमीटर दूरी पर स्थित संबल गांव में गत मध्यरात्रि को एक तेंदुए ने दस्तक देते हुए एक महिला के घर के बाहर बंधी दो बकरियों को अपना शिकार बनाया।
जानकारी अनुसार सोमवार देर रात को अचानक एक तेंदुआ संबल गांव में आया तथा वहां की स्थानीय निवासी शिव देई के घर के बाहर बंधी दो बकरियों को अपने साथ ले गया। वहीं जब बकरियों के चिल्लाने की आवाज आई तो महिला उठ गई तथा उसने बाहर आकर देखा उसकी बकरियां गायब थीं। उसने शोर मचाया। शोर सुनकर गांव वासी इक्ट्ठे हो गए तथा उन्होंने कुछ दूरी तक उसकी तलाश की लेकिन उसका तो पता नहीं चल सका लेकिन मरी हुई बकरियां कुछ दूरी पर बरामद कर ली गई। इस घटना के उपरांत गांव वासी काफी डर गए हैं।
उन्होंने वन्यजीव विभाग के अधिकारियों तथा जिला प्रशासन से मांग की कि जल्द से जल्द तेंदुए को पकड़कर कहीं दूर छोड़ा जाए ताकि गांव वासी बिना डर के रह सकें।
