झमाझम बारिश ने दिलाई गर्मी से राहत, सड़कों व मोहल्लों के घरों में घुसा पानी

जिले में मंगलवार को झमाझम बारिश हुई। शुरू हुई झमाझम बारिश ने गर्मी से निजात दिलाया। बारिश में शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए। कई घरों में पानी घुस गया। रास्ते लबालब हो गए। कई मोहल्ले में जलभराव की स्थिति बन गई। वहीं, किसानों के चेहरे खिले नजर आए। मौसम जानकर के अनुसार आगे भी ऐसे ही मौसम बने रहने के आसार है।
जिले में पिछले कई दिनों काफी उमस भरी गर्मी लोग झेल रहे थे और परेशान थे। आज झमाझम बारिश हुई। बरसात से लोगों ने राहत की सांस ली। वही, शहर के घसियारीपुरा समेत अन्य मोहल्लों में पानी भर गया। पानी भर जाने से लोगों का चलना फिरना मुश्किल हो गया। मुख्य रास्ते भी जलभराव से नहीं बचे। इंदिरा स्टेडियम के पास भी मुख्य मार्ग पर पानी भरा रहा। सड़कें तालाब बन गई। पानी में मंझाकर ही लोग निकलने को मजबूर रहे। बारिश का पानी घरों में घुस गया। लोगों को निकलने में काफी परेशानी हुई। घसियारीपुरा मोहल्लेवासियों ने बताया कि हल्की ही बारिश में यहां चलना फिरना मुहाल हो जाता है। आज हुई झमाझम बारिश से घरों में पानी घुस गया। बारिश के बाद नाली का पानी भर गया। जिससे समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। मौसम जानकर का कहना है कि आगे भी ऐसे ही एक-दो दिन मौसम बने रहने के आसार हैं।
