• January 2, 2026

प्रधानमंत्री मातृत्व योजना के तहत 93 महिलाओं का हुआ स्वास्थ्य जांच

 प्रधानमंत्री मातृत्व योजना के तहत 93 महिलाओं का हुआ स्वास्थ्य जांच

नवादा जिले के रजौली में प्रधानमंत्री मातृत्व योजना के तहत सोमवार को अनुमंडलीय अस्पताल रजौली में क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आई 93 गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य जांच की गई।

अनुमंडलीय अस्पताल प्रभारी डॉ. दिलीप कुमार ने बताया कि महीना में दो बार अनुमंडल अस्पताल में प्रधानमंत्री मातृत्व योजना के तहत कैंप लगाकर गर्भवती महिलाओं का बीपी, शुगर, होमो ग्लोबिन, वजन, एचआईवी और कोरोना जांच किया जाता है। जांच के दौरान गर्भवती महिलाओं के जांच रिपोर्ट में जो भी कमी नजर आती है। उसके अनुसार दवाई देकर उन्हें सेवन करने का तरीका बारीकी से बताया जाता है।

चिकित्सक दिलीप कुमार ने बताया कि गर्भ के दौरान महिलाओं को अपने घर में कैसे रहना है,किन-किन चीजों से परहेज करना है,कितना संभल कर रहना है,दर्द होने के समय बिना डॉक्टर की सलाह का कोई दवाई नहीं खाना है। इन सभी बातों को बारीकी से इन गर्भवती महिलाओं को जानकारी दिया गया। जांच शिविर के दौरान डॉ. श्याम नंदन प्रसाद, डॉ. धीरेंद्र कुमार,डॉ राघवेंद्र भारती और जीएनएम श्रुति कुमारी,रूनी कुमारी, मुनि कुमारी, सुमन कुमारी, नेहा कुमारी,अंजली कुमारी उपस्थित थी।

 

 

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *