• January 2, 2026

दिल्ली और पंजाब के गैंगस्टरों को देते थे मप्र से पिस्टल की खेप, गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है। सेल ने अंतर्राज्यीय अवैध हथियार की सप्लाई करने वाले गिरोह के तीन गुर्गों को रोहिणी सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया है। इनके पास से 10 सेमी आटोमैटिक पिस्तौल सहित हथियारों की तस्करी में इस्तेमाल किए गए मोबाइल और सिम कार्ड भी बरामद किए गए हैं।

स्पेशल सेल के स्पेशल पुलिस कमिश्नर एच एस धालीवाल ने बताया कि दिल्ली और आसपास के राज्यों में सक्रिय अवैध हथियार सप्लायर और उनके गैंग के गुर्गों के बारे में जानकारी इकट्ठा की जा रही थी। उसी दौरान पता चला कि पंजाब और मध्य प्रदेश के सप्लायर से बदमाश अवैध हथियार खरीद रहे हैं। उसके बाद डीसीपी राजीव रंजन की देखरेख में एसीपी वेद प्रकाश की टीम ने तीन आरोपितों को ट्रेप लगाकर गिरफ्तार कर लिया। तीनों की पहचान राम कुमार , सूरज और जोबनप्रीत सिंह के रूप में हुई है। ये मध्य प्रदेश और पंजाब के रहने वाले हैं। इनके पास से 10 पिस्टल बरामद किए गए। इन पर कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया और इनसे पूछताछ की गयी।

रामकुमार ने खुलासा किया कि वह पिछले दो साल से बन्दूक चलाने का काम कर रहा था। वह सूरज और जोबनप्रीत सिंह को हथियार सप्लाई करने के लिए मध्य प्रदेश के बुरहानपुर निवासी तरण सिंह और रोबिन सिंह से हथियारों की यह खेप लाया था। पुलिस के अनुसार 8 से 10 हजार में पिस्टल खरीदकर वो इसे 15 से 20 हजार रुपये में बेचता था। सूरज ने बताया कि मध्य प्रदेश से अवैध हथियार की खेप लेता था और डिमांड के अनुसार उसे पंजाब में अलग अलग अपराधियों तक पहुँचाता था। जोबनप्रीत सिंह ने खुलासा किया कि पिछले एक साल से बन्दूक का धंधा कर रहा था। सूरज ने उसे कारोबार में शामिल होने का लालच दिया और वह सूरज के साथ मिलकर रामकुमार से अवैध पिस्टल खरीदने लगा था। फिर उस पिस्टल को दिल्ली और पंजाब में अपराधियों को सप्लाई करने लगा था।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *