• December 31, 2025

नैखरी कैंपस को डीएम ने हस्तांतरित की 100 नाली भूमि

देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी के अथक प्रयासों से श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के नैखरी कैंपस के लिए गुरुवार का दिन उपलब्धियों भरा रहा। नैखरी कैंपस को भवन और भूमि मिलने के साथ ही कैंपस में संचालित होटल मैनेजमेंट कोर्स को सम्बद्धता भी मिली है।

डीएम मयूर दीक्षित ने आज विधायक कंडारी की मौजूदगी में जिला सभागार में देवप्रयाग विधानसभा की समस्याओं के लिए आहूत बैठक में कैंपस के लिए 100 नाली राजस्व भूमि हस्ताक्षर कर हस्तांतरित की। इसके साथ ही कैंपस में अवस्थित डिग्री कालेज भवन को कैंपस के स्थानांतरित कर दिया गया है जबकि श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय ने कैंपस में संचालित होटल मैनेजमेंट कोर्स को भी सम्बद्धता प्रदान की है।

नैखरी कैंपस के विस्तार के लिए यह कदम मील का पत्थर साबित होंगे। विधायक कंडारी ने कहा कि यह उनकी विधानसभा के लिए उपलब्धियों से भरा दिन है। नैखरी कैंपस का विस्तार उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है। इसकी मदद से देवप्रयाग विधानसभा में शिक्षा को एक बेहतर प्लेटफार्म उपलब्ध कराने का सपना पूरा होगा।

कैंपस में सहयोग के लिए विधायक कंडारी ने जिला प्रशासन, डीएम दीक्षित व सहित कुलपति प्राे. एनके जोशी का भी आभार जताया। इस उपलब्धि के लिए विधायक विनोद कंडारी के अथक प्रयासों के लिए देव प्रयाग विधानसभा के लोगों में भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रमोद चंद, जिपंस पिंकी लिंगवाल, सरोज महर, सरोज थपलियाल, विजेंद्र विष्ट, अंकित भट्ट, विनोद विष्ट, नरेंद्र कुवंर, केदार सिंह आदि ने विधायक कंडारी का आभार जताते हुए कहा कि नैखरी कैंपस के लिए भूमि-भवन मिलने से शिक्षा के क्षेत्र में देवप्रयाग विधानसभा की साख पर चार चांद लगेंगे।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *