• December 23, 2024

चलती ट्रेन में किन्नर ने यात्री को घोंपा चाकू

 चलती ट्रेन में किन्नर ने यात्री को घोंपा चाकू

लंबी दूरी के ट्रेनों में आरक्षित बोगी में यात्रा करने वाले यात्री कितने सुरक्षित है इसका सहज अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि मंगलवार को चलती ट्रेन में एक किन्नर ने एक यात्री को चाकू मारकर घायल कर दिया। किन्नर यात्री के जेब से जबरन पैसे निकाल रहा था विराेध करने पर किन्नर ने हमला कर दिया था। घटना 15 अगस्त के दिन का है। सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन से यात्रा करने को फारबिसगंज के सिरसिया निवासी चंदन कुमार नवगछिया स्टेशन पर बोगी में सवार हुए। उसी दौरान एक किन्नर ताली बजाते हुए उनके पास पहुंच गया और पैसे मांगने लगा। इन्होंने जेब से पांच रुपये का सिक्का निकाल कर दे दिया। इससे किन्नर भड़क उठा और उनके जेब में जबरन हाथ डालकर पैसे निकालने लगा। यात्री चंदन कुमार ने जब विरोध किया तो किन्नर ने मारपीट शुरू कर दिया। अपने पास से चाकू निकानलने के साथ हमला कर दिया। जिसमें वे बुरी तरह घायल हाे गए। कटिहार रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचने पर आरपीएफ ने इस घायल यात्री का इलाज कराया। बुधवार की सुबह फारबिसगंज आरपीएफ प्रभारी उमेश प्रसाद सिंह को सौंप दिया।आरपीएफ प्रभारी ने घायल यात्री को जोगबनी जीआरपी के सुपुर्द किया। इससे पहले इसी सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन में ही मारपीट की घटना हो चुकी है। अररिया में जुर्माने की राशि को लेकर टीटी ने बेगूसराय जिला के बखरी थाना अंतर्गत समसा करेटांक निवासी 55 वर्षीय यात्री प्रेम कुमार साह कर पिटाई कर दी थी। इसमें इनका दांत टूट गया था। घटना के बाद ट्रेन में मौजूद यात्रियों के आक्रोशित होने पर टीटी ने स्लीपर से भाग कर एसी बोगी के शौचालय में छिपकर अपनी जान बचाई लेकिन हंगामा इस कदर बरपा कि फारबिसगंज स्टेशन पर पहुंचते-पहुंचते आरपीएफ को टीटी को हिरासत में लेना पड़ा। इसके बाद आक्रोशित यात्री शांत हुए थे।वह आरोपित आलोक कुमार अररिया के बौसी से हैं और टीटी डिप्टी सीटीआई के पद पर कार्यरत हैं ।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *