पहाड़ी मंदिर सहित सभी शिवालयों में लगी भक्तों की भीड़
राजधानी रांची में सावन मास के छठे सोमवार को लेकर पहाड़ी मंदिर सहित अन्य सभी शिवालयों और मंदिरों में सोमवार सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी है। सभी मंदिर के पास ओम नमः शिवाय और हर हर महादेव से पूरा वातावरण गूंज रहा है। लोग पहाड़ी मंदिर सहित अन्य शिवालयों जल, दूध और बेलपत्र अर्पण कर सुख, समृद्धि और स्वस्थ रहने की कामना कर रहे हैं।
जिले के कांके , कोकर, बूटी मोड, बरियातू, हिनू, चुटिया के सुरेश्वर धाम, हरमू, किशोरगंज, लालपुर सहित अन्य शिवालयों में भक्त भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना सुबह से कर रहे हैं।
पंडित मनोज पांडेय ने बताया कि सावन माह के सोमवार को भगवान शिव की उपासना करने से सुख-समृद्धि और सौभाग्य के साथ- साथ संकटों से भी मुक्ति मिलती है। पहाड़ी मंदिर में भीड़ को देखते हुए सुखदेव नगर थाना प्रभारी विनोद कुमार सुबह से ही तैनात दिखे।