अवैध शराब बेचते हुए दो युवक गिरफ्तार,पूछताछ जारी
नरसिंहगढ़ थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम बड़ोदियातालाब में दबिश देकर टापरी में बैठकर अवैध शराब का विक्रय कर रहे व्यक्ति को गिरफ्तार किया। वहीं, मलावर थाना पुलिस टीम ने पाड़लीमहाराज से 35 वर्षीय युवक को पकड़ा।पुलिस ने उनके कब्जे से प्लास्टिक की केनों में रखी 150 लीटर अवैध शराब जब्त की, जिसकी कीमत 30 हजार रुपए बताई गई है। पुलिस ने सोमवार को आरोपितों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किए हैं।
नरसिंहगढ़ थानाप्रभारी अवधेशसिंह तोमर के अनुसार मुखबिर की सूचना पर बीती रात ग्राम बड़ोदियातालाब में दबिश देकर कैलाश (58) पुत्र गोपीलाल पारदी को पकड़ा और उसकी टापरी से 70 लीटर अवैध शराब जब्त की, जिसकी कीमत 14 हजार रुपए है। वहीं मलावर थाना पुलिस टीम ने पाड़लीमहाराज में दबिश देकर ओमप्रकाश (35) पुत्र छोटेलाल वर्मा को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से 16 हजार रुपए कीमती 80 लीटर कच्ची शराब जब्त की। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु की।