राष्ट्र प्रेम व देशभक्ति का अनूठा नजारा पेश करेगा Selfie Point
केसरिया दर्शाए वीरों की बलिदानी, श्वेत कहे भारतीयों की सत्य जुबानी, हरा सुनाए हरियाली-खुशहाली, नीलचक्र न्याय धर्म की अपूर्व निशानी…। हर घर तिरंगा अभियान देश के प्रति लोगों के मन में प्रेम बढ़ाएगा ही, देशभक्ति का अनूठा नजारा भी सामने आएगा। वहीं प्रधान डाकघर का सेल्फी प्वाइंट लोगों में राष्ट्रीय ध्वज के संबंध में जागरूकता लाने व उनके आचरण में देशभक्ति की भावना जागृत करेगी। सेल्फी प्वाइंट पर लोग हाथ में तिरंगा लहराते फोटो खीचेंगे और इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर देशभक्ति की अलख जगाएंगे।
स्वतंत्र भारत में अब हर घर तिरंगा फहराने का कार्य हो रहा है। आजादी का अमृत महोत्सव मनाने का यह सराहनीय कार्य है। पहले तिरंगे की अवमानना का डर रहता था, अब प्रत्येक व्यक्ति राष्ट्र ध्वज के प्रति अपनी श्रद्धा, सम्मान और देश भक्ति की भावना प्रकट कर सकेगा। हर घर पहुंच रखने वाले डाकिया सेल्फी प्वाइंट पर तिरंगा झंडा के साथ सेल्फी लेकर इंटरनेट मीडिया पर फोटो साझा करने की अपील करेंगे।
मीरजापुर मंडल के डाक अधीक्षक सुरेश चंद्र ने बताया कि अमृत महोत्सव पर प्रधान डाकघर में सेल्फी प्वाइंट बनाए जाएंगे। कामकाज के सिलसिले में डाकघर आने वाले शहरवासियों को विभाग के अधिकारी सेल्फी प्वाइंट में हाथ में तिरंगा लेकर फोटो खिंचाने के लिए प्रेरित करेंगे। सेल्फी लेने के बाद इंटरनेट मीडिया पर फोटो वायरल करने का अनुरोध भी करेंगे। प्रधान डाकघर में सेल्फी प्वाइंट बनाने के बाद इसका प्रचार-प्रसार भी होगा। सेल्फी प्वाइंट में तिरंगा झंडा और डाक टिकट, राष्ट्रीय ध्वज व स्वतंत्रता आंदोलन के साथ ही फिलाटेली फ्रेम का विशेषतौर पर उपयोग किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि सेल्फी प्वाइंट पूरी तरह तिरंगा झंडा से सजा रहेगा। मतलब साफ है कि सेल्फी प्वाइंट इतना आकर्षक होगा कि लोग सहसा जाने और सेल्फी लेने के लिए विवश हो जाएंगे। कुछ इसी अंदाज में सेल्फी प्वाइंट बनाया जाएगा। सेल्फी प्वाइंट ऐसी जगह बनेगी कि हर एक एंगिल से लोगों को यह नजर आएगी। डाकघर आने वालों की नजरें सेल्फी प्वाइंट पर बिना बताए ही पड़ेगी।
सेल्फी के बाद फोटो ऐसे करेंगे साझा
सेल्फी प्वाइंट में सेल्फी लेने के बाद हैश टैग इंडिया पोस्ट फार तिरंगा एवं हैश टैग हर घर तिरंगा हैशटैग के साथ इंडिया पोस्ट और अमृत महोत्सव हैंडल को टैग करके इंटरनेट मीडिया हैंडल पर साझा करेंगे।





