• October 18, 2025

मंत्री मोहन मरकाम ने विधायक निधि से 16 ग्राम पंचायतों दी पानी के टैंकर की सौगात

 मंत्री मोहन मरकाम ने विधायक निधि से 16 ग्राम पंचायतों दी पानी के टैंकर की सौगात

आदिम जाति कल्याण मंत्री मोहन मरकाम ने कोण्डागांव और माकड़ी विकासखंड के 16 ग्राम पंचायतों को पानी के टैंकर की सौगात देते हुए बुधवार सुबह एनसीसी ग्राउंड में ग्राम पंचायतों को पानी का टैंकर सौंपा।

इस दौरान मंत्री मोहन मरकाम ने स्वयं ट्रैक्टर को चलाकर आगे बढ़ाया और कहा कि ग्रामीण इलाकों में सामाजिक कार्यों के दौरान पानी की आवश्यकता को देखते हुए ग्राम पंचायतों को पानी का प्रदान किया जा रहा है। मंत्री ने जिन ग्रामों को यह सौगात दी, उनमें कोण्डागांव विकासखंड के उमरगांव अपल्ली, काकडगांव पुसावण्ड, बम्हनी, करकटी भीरागांव अ, सिधावण्ड भीरागांव अ, घोड़ागांव, भोगाड़ी मरवाबेड़ा, डोगरीगुड़ा डुमरपदर, इंदागांव सितली, इसलनार और माकड़ी विकासखंड के ठेमगांव, सोहंगा राकसबेड़ा, अंनतपुर, नालाझार व हिरावण्डी शामिल हैं। इस अवसर पर कोण्डागांव नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती वर्षा यादव सहित जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *