IND vs WI- 200वें मैच में हारी टीम इंडिया, वेस्टइंडीज ने जीता हारा हुआ मैच
वेस्टइंडीज और भारत के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। सीरीज का पहला मैच तरौबा के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला गया है जो काफी दिलचस्प रहा। मैच में वेस्टइंडीज टीम में 4 रनों से जीत दर्ज की है। भारतीय क्रिकेट टीम का यह 200वां t20 मैच था और टीम के पास इसे जीतने का शानदार मौका था लेकिन भारतीय टीम इसमें असफल रही । मैच जीतने के लिए भारतीय टीम के सामने 150 रन बनाने का टारगेट था लेकिन टीम 9 विकेट गंवाकर 145 रन ही बना सकी। 150 रनों के टारगेट के जवाब में भारतीय टीम ने 15 ओवर में 4 विकेट पर 113 रन बना लिए थे और आखिरी के 32 रन बनाने में 5 विकेट गवाएं। मैच में तिलक ने 39 रन बनाए वहीं सूर्या ने 21 रन बनाए जबकि उसके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 का आंकड़ा नहीं छू सका। हार्दिक पंड्या ने 19 रन, संजू ने 11, गिल ने 3 और ईसान किशन ने महज 6रन बनाए।
ये भी पढ़ें….. https://ataltv.com/t20-will-rock-after-test-and-odi-series-hardik-will-captain/…… टेस्ट और वनडे सीरीज के बाद टी20 मचाएगा धमाल, हार्दिक करेंगे कप्तानी…….
आपको बता दे की मैच के आखिरी के 12 गेंदों पर 21 रन चाहिए थे तब अर्शदीप और अक्षर पटेल ने काफी अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश की पर भारतीय टीम उसमे जीत हासिल न कर सकी।
ये भी पढ़ें…..
ऑस्ट्रेलियन ओपन बैडमिंटन : क्वार्टरफाइनल में हारकर बाहर हुईं पी.वी. सिंधु




