• December 31, 2025

बाढ़ व अतिवृष्टि से बचाव को सदैव रहें तैयार : आयुक्त

 बाढ़ व अतिवृष्टि से बचाव को सदैव रहें तैयार : आयुक्त

कुशीनगर के नारायणी नदी पर बने संवेदनशील एपी तटबन्ध से सटे ग्रामीण क्षेत्रों में संभावित बाढ़ व अतिवृष्टि से बचाव को लेकर आयुक्त अनिल ढींगरा ने गुरुवार को दौरा कर निरीक्षण किया।

आयुक्त ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर मॉक ड्रिल अभ्यास का भी निरीक्षण किया गया। ग्रामीणों को बचाव व सावधानी बरतने का प्रशिक्षण दिया। आयुक्त ने कहा कि बाढ़ के दौरान होने वाली मुश्किलों को कम समय में दूर करने के लिए प्रशासन हर वक्त तैयार रहे। अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि बाढ़ के दौरान उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी।

जिलाधिकारी रमेश रंजन, सीडीओ गुंजन और बाढ़ व आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ हुए निरीक्षण व माक ड्रिल में आयुक्त ने नदी में डूब रहे व्यक्ति को बचाने के त्वरित अभ्यास की सराहना की।

बाढ़ बचाव में उपयोग के लिए लाइफ सेविंग जैकेट, लाइफ ब्वॉय, मोटर बोट व नाव आदि के संचालन की जानकारी दी गई। गोताखोरों की टीम द्वारा डूबते व्यक्ति को मोटरबोट से बचाकर उसे नदी से बाहर लाकर प्राथमिक उपचार का प्रदर्शन ग्रामीणों के सामने किया गया। आयुक्त ने नदी के बैंक-फ्लो प्वाइंट, किमी. 2.40 पर स्थित स्तपर के पुर्नस्थापना एवं किमी. 2.150 से 2.200 के मध्य एवं किमी. 3.30 पर स्थित स्पर के पुर्नस्थापना व किमी 3.250 से 3.40 तक रिवेटमेंट निर्माण कार्य परियोजना का निरीक्षण बाढ़ खण्ड के अधिकारियों के साथ किया और उस अनुरूप निर्देश दिए।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *