यूएस ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे लक्ष्य सेन, सिंधु बाहर
भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने यूएस ओपन 2023 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। सेन ने शनिवार को क्वार्टर फाइनल में हमवतन शंकर सुब्रमण्यम को शिकस्त देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। दूसरी ओर, पीवी सिंधु चीन की गाओ फांग जी से सीधे गेमों में 20-22, 13-21 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गईं।
लक्ष्य ने सुब्रमण्यम को 21-10, 21-17 से हराया। सेमीफाइनल में लक्ष्य का मुकाबला अब चीन के ली शी फेंग से होगा, जिन्हें उन्होंने पिछले हफ्ते कनाडा ओपन के फाइनल में हराया था। लक्ष्य अपनी रैलियों में बेहद आश्वस्त थे और यह मैच के आंकड़ों में दिखा, क्योंकि उन्होंने 42 रैलियां जीतीं, जबकि शंकर 38 मिनट तक चले मुकाबले में केवल 27 रैलियां ही जीत सके।
महिला एकल में सिंधु गाओ फांग जी के खिलाफ फॉर्म से बाहर दिखीं। वह चीनी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ लंबी रैलियां नहीं खेल सकीं। वह नेट पर कमजोर दिख रही थी और ठीक से स्मैश भी नहीं कर पा रहीं थीं। इससे पहले सिंधु ने कोरिया की सुंग शुओ युन को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की थी।
बता दें कि अन्य भारतीय टूर्नामेंट में कुछ खास नहीं कर सके थे और पहले दौर में ही बाहर हो गये थे।