धीरे-धीरे बढ़ रहा है यमुना का जलस्तर

यमुना नदी का जलस्तर गुरूवार को 96.70 मीटर केंद्रीय जल आयोग ने दर्ज किया । वहीं जल आयोग के मुताबिक अभी बाढ जैसी कोई सम्भावना नहीं है । बताया गया कि अभी मथुरा बैराज में पानी रोका गया है। शनिवार शाम तक जलस्तर कुछ बढ सकता है लेकिन बाढ आने के अभी कोई आसार नहीं हैं।
उधर दिल्ली में यमुना के उफान की खबर को लेकर यमुना पट्टी के गांव में दहशत है । लोग रोजाना यमुना के जलस्तर पर लगातार नजरें रखें है फिलहाल अभी जलस्तर एक या दो सेंटी मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ रहा है वहीं प्रशासन ने भी तहसील क्षेत्र की बाढ चौकियों पर इंतजाम करने के निर्देश लेखपालों को दे दिये हैं। वहीं यमुना पट्टी के गांवों के लोगों को अपनी बागवानी फसलों की चिंता सताने लगी है। हर साल बाढ में फसल बर्बाद हो जाती है । यमुना पट्टी के लोग सब्जी की फसल पर ही निर्भर हैं।
