ढाबा चालक पर हमले के आरोप में गोकुलदास डिग्री कालेज का क्लर्क और उसका बेटा गिरफ्तार
![ढाबा चालक पर हमले के आरोप में गोकुलदास डिग्री कालेज का क्लर्क और उसका बेटा गिरफ्तार](https://ataltv.com/wp-content/uploads/2023/07/11dl_m_1589_11072023_1-850x560.jpg)
थाना सिविल लाइन क्षेत्र के कांठ रोड स्थित ढाबा चालक पर हमले के आरोप में मुरादाबाद के गोकुलदास हिंदू डिग्री कालेज के क्लर्क और उसके बेटे पर केस दर्ज कर पुलिस ने दोनों आरोपितों को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।
थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के कस्बा अगवानपुर मोहल्ला रामलीला मैदान निवासी सौरभ का कांठ रोड पेपर मिल चौराहे के पास दून नाम से ढाबा है। सौरभ ने पुलिस को बताया था कि सोमवार को शेरुआ धर्मपुर निवासी अनिल यादव अपने बेटे के साथ ढाबे पर खाना खाने आया था। बाप और बेटे ने यहां पर खाना खाया था। इसके बाद ढाबा संचालक ने खाने का बिल बनाकर अनिल को दे दिया। आरोप है कि आरोपित पिता पुत्र ने रुपये देने से इंकार कर दिया। ढाबा संचालक ने इसका विरोध किया तो पिता पुत्र भड़क गए। इसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। आरोपित है कि दोनों ने सौरभ के साथ मारपीट की।
इसी दौरान हर्ष ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। इससे सौरभ के सिर में गंभीर चोट लगी और वह लहूलुहान हो गया। इससे ढाबे के अन्य कर्मचारी भी एकत्र हो गए। करीब 15 मिनट तक उनके बीच मारपीट हुई और कुर्सियां तक तोड़ डालीं। लोग मौके पर जुटे तो आरोपित भाग गए। पुलिस ने घायल ढाबा संचालक को जिला अस्पताल भिजवा दिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी सिविल लाइंस अर्पित कपूर ने बताया कि पिता-पुत्र के खिलाफ केस दर्ज कर आज गिरफ्तार भी कर लिया गया।
![Digiqole Ad](http://ataltv.com/wp-content/uploads/2022/12/4963471645923771582.jpg)