एम्स,ओवरब्रिज की मांग को लेकर सैकड़ों छात्र जाप कार्यकर्ता महाधरना में होंगे शामिल

जन अधिकार छात्र परिषद की बैठक होटल कोशी विहार मत्स्यगंधा में रविवार को संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कर छात्र अध्यक्ष शंकर ने बताया कि जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद पप्पू यादव के आह्वान पर जिले में एम्स निर्माण और हवाई अड्डे जैसे ज्वलंत मुद्दों को चालू करने की मांग को लेकर के जन अधिकार पार्टी द्वारा कोशी के तीनों जिले के मुख्यालय में 5 जुलाई को महाधरना दिया जाएगा। इस महाधरना को सफल बनाने के लिए हमारी छात्र परिषद की पूरी टीम निष्ठा के साथ कार्य कर रही है।
जिलाध्यक्ष ने बैठक को संबोधित कर कहा कि एम्स निर्माण के लिए सहरसा में जमीन उपलब्ध है।जिला प्रशासन द्वारा कई बार जमीन मापी कर के रिपोर्ट भेज दी गई है। लेकिन फिर क्यों सरकार नजर अंदाज कर रही है। राज्य में सबसे गरीब और पिछड़ा हुआ इलाका सहरसा ही है। जहां आए दिन सत्तरकटैया प्रखंड क्षेत्र में सेकड़ों केंसर पीड़ित रोगी की मृत्यु हो चुकी है। अभी भी सैकड़ों बीमार पड़े हैं। एम्स निर्माण और हवाई अड्डे चालू होने से सहरसा सहित कोशी के तीनों जिलेवासियों के गरीब मजदूर किसान छात्र युवाओं को ईलाज में काफी सुविधाओं व रोजगार का अवसर मिलेगा।
इस दौरान कई छात्र नेताओं ने बैठक में अपनी अपनी बातें रखी। किसान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अरबिंद यादव ने कहा कि एम्स और हवाई अड्डा के मामलों को लेकर के पूर्व सांसद पप्पू यादव के विचार को जन जन तक पहुचाने लिए हर घर दस्तक अभियान के साथ साथ गांव गांव में पदयात्रा करने की बात कही।
बैठक में मुख्य रूप से विश्वविद्यालय अध्यक्ष नंदन कुमार,वरिष्ठ छात्र नेता आजाद कुमार, एस एन एस कॉलेज अध्यक्ष अंशु कुमार सिंह, जिला महासचिव आशीष कुमार,छात्र नेता अफसर राइन, छात्र प्रखंड अध्यक्ष सत्तरकटैया नीतीश कुमार,छात्र प्रखंड अध्यक्ष नवहट्टा महादेव यादव, छात्र नेता पंकज कुमार,नरेश ऐंगल,गुड्डू कुमार,चांद सिद्दिकी,नरेश कुमार,अनुज कुमार पटेल,अमर कुमार,विनय कुमार, विलास यादव,कुणाल कुमार, प्रिंस कुमार,हैप्पी साहू, सुशील कुमार,सतीश कुमार,प्रिंस यादव, शिवबालक कुमार छात्र नेता आदि बैठक में शामिल थे।
