5 ग्राम स्मैक के साथ दिल्ली निवासी नशे का तस्कर गिरफ्तार
मुरादाबाद के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के फकीरपुरा पुलिस चौकी प्रभारी ने आज रात्रि गश्त के दौरान दिल्ली निवासी नशे के तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपित के पास से 5 ग्राम स्मैक बरामद की गई है।
थाना सिविल लाइंस एसएचओ आरपी शर्मा ने बताया कि शनिवार रात्रि फकीरपुरा चौकी प्रभारी सोमपाल सिंह की टीम गश्त पर थी। उसी दौरान सूचना मिली कि एक युवक टिकली फैक्ट्री के पास नशे का सामान लेकर खड़ा है। सूचना पर एसआई सोमपाल की टीम ने घेराबंदी कर टिकली फैक्ट्री के पास से कस्तूरबा नगर शाहदरा दिल्ली निवासी लव कुमार को दबोच लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से 5 ग्राम स्मैक बरामद हुई।
पुलिस के अनुसार आरोपित लव काफी समय से नशे के सामान की तस्करी करता है। उसके खिलाफ दिल्ली में कई मुकदमे पहले से दर्ज हैं। एसएचओ आरपी शर्मा ने बताया कि आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।